पताही . पचपकरी थाना क्षेत्र के देवापुर गांव से बिंदा सहनी के शव को सोमवार को पुलिस ने बरामद किया है. पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार एवं डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत में पुलिस ने देवापुर पंचायत के एक सूनसान स्थान से शव को बरामद किया है . बिंदा सहनी की मौत किसान के मक्के के खेत मे लगे बिजली के तार के चपेट में आने से होन की बात सामने आ रही है. किसान द्वारा उक्त स्थान पर बिंदा के शव को मिट्टी खोद दबा दिया गया था. जिसे एसडीओ ,डीएसपी एवं जिला से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह बीडीओ सम्राट जीत एवं थानाध्यक्ष अंजन कुमार के उपस्थिति में निकाला शव को पोस्टमाटम हेतु भेज दिया है. बता दें कि देवापुर गांव के बिंदा सहनी 12 जून 2024 को सुबह घर से खेत मे काम करने निकला था . घर नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर आशंका जताया था कि एक गांव के एक किसान द्वारा मक्के के खेत में बिजली का तार लगाया गया है. खेत में लगे बिजली की तार के चपेट में आने से बिंदा का मौत होने पर उक्त किसान ने शव को गायब कर दिया है. पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शव को बरामद किया है . डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि देवापुर के बिंदा सहनी के शव को पुलिस ने देवापुर पंचायत के एक स्थान से बरामद किया है . बताया कि मामले में मो मसीर नामक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उसी के बयान के अधार पर शव को बरामद किया गया. अन्य बिंन्दुओं की जांच की जा रही है. मौके पर मधुबन इंस्पेक्टर अशोक पाण्डेय, ढाका इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा संजय चौधरी एवं पुलिस बल शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है