प्रशिक्षण में चूक बर्दाश्त नहीं : डीएम
लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रशिक्षण में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण हासिल कर लें,ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
मोतिहारी.लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रशिक्षण में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण हासिल कर लें,ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को शहर के सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान कही. मतदान कर्मियों से इस दौरान कई अहम बिन्दुओं पर पुछताछ की और कई निर्देश भी दिये. द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 4176 कर्मी शामिल हुए. इस दौरान मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण केंद्र पर बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर पर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे व जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम सौरभ जोरवाल ने पूर्वी चंपारण श्री सौरभ जोरवाल ने शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में चल रहे मतदाता सूची विखंडीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. चल रही गतिविधियों की पूरी जानकारी ली और कई अहम निर्देश दिये. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी सावधानी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य समय पर पूरा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है