गरीबों व पिछड़ों के विकास के लिए मोदी सरकार संकल्पित : शाहनवाज

कुंडवा चैनपुर में सोमवार को एनडीए के शिवहर से प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:42 PM

सिकरहना. कुंडवा चैनपुर में सोमवार को एनडीए के शिवहर से प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेतृत्वहीन एवं मुद्दाविहीन विपक्ष गरीबों का भला नहीं चाहती है. बिना काम किये क्रेडिट लेने वालों को जनता समझ चुकी हैं. एनडीए के पक्ष में मतदाताओं की गोलबंदी ने विरोधियों को विचलित कर दिया है. मुफ्त राशन, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज, रसोई गैस आदि गरीबों को मोदी सरकार दे रही हैं. वहीं किसान सम्मान निधि सहित कई अन्य योजनाओं के पैसे सीधे सीधे आपके खाते में पैसा पहुंच रहा हैं. आज भारत का डंका विदेशों में भी बज रहा हैं. सभा को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , विधायक पवन जायसवाल ,एमएलसी खालिद अनवर, प्रत्याशी लवली आनंद, रामपुकार सिन्हा, राजेश तिवारी,नेहाल अख्तर सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version