बंजरिया.प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरी दुधौरा, तिलावे, बंगरी व सिकरहना नदियों के जलस्तर में मंगलवार देर संध्या के बाद से बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बाढ़ के चपेट में फुलवार उत्तरी, फुलवार दक्षिणी, पचरुखा पूर्वी, पचरुखा मध्य, जनरेवा, रोहिनिया, पचरुखा पश्चिमी, सेमरा पंचायत के घोड़मरवा, वृत गम्हरिया, सेमहरीया, चितहाँ, नगदहां, फुलवार, सुंदरपुर, खैरी, बुढ़वा, कपरसन्दी, अजगरवा, सुखीडीह, चिचुरोहिया, मोखलिसपुर, जटवा, जनेरवा, सिसवनिया, गोबरी सहित अन्य गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हो चुका है. उक्त सभी गांव के खेतो में किसानों के द्वारा लगाए गए फसल धान, गन्ना सहित अन्य पूरी तरह पानी में डूब गया है. मोखलिसपुर, गोबरी व कपरसंडी गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ से घिरा प्रखंड, अंचल कार्यालय व एफसीआई गोदाम
पानी के चपेट में अजगरी स्थित बंजरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय, एफसीआई गोदाम सहित अन्य पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर चुका है. उक्त कार्यालय में नीचे संचालित होने वाले कार्यालय के कागजात व अन्य सामान को कर्मियों ने दूसरे तल पर पहुंचा दिया है, ताकि बाढ़ का पानी प्रवेश करने के बाद कोई कागजात क्षति नहीं पहुंचे. मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार मनोज सिंह ने कहा कि बहुत तेज रफ्तार से पानी आने का सिलसिला जारी है.उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तीनों गांव में नाव संचालन कराने व मवेशियों का चारा उपलब्ध कराने का मांग किया है. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी जगहों पर नजर रखा गया है. पानी से घिरे जगहों पर नाव संचालन करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है