मॉनसून सक्रिय, बारिश से तापमान में गिरावट

मॉनसून के सक्रिय होने की सूचना के साथ किसान खेती कार्य में जुट गये हैं. जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के बाद धान की रोपनी आरंभ हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:09 PM

मोतिहारी. मॉनसून के सक्रिय होने की सूचना के साथ किसान खेती कार्य में जुट गये हैं. जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के बाद धान की रोपनी आरंभ हो गयी है. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन के नौ बजे बारिश आरंभ हुई. इस दौरान करीब दो घंटे तक हल्के से मध्यम बारिश के बीच बूंदा-बांदी जारी रहा. बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई. गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. हालांकि दोपहर के बाद दिन खुल गया. जून माह में काफी दिन तक बारिश नहीं होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे. इस दौरान जिलेभर में कुल 79.80 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. ढ़ाका में 45.2 एमएम सर्वाधिक बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावे पकड़ीदयाल में 16 एमएम, फेनहरा में 16.4 एमएम, चिरैया में 14 एमएम बारिश हुयी है. वही 25 जून को सभी प्रखंड को मिलकर करीब 292.10 एमएम बारिश हुई थी.हां बताते चले कि दो दिनों के बारिश के बाद किसान नर्सरी में तैयार बिचड़ा की रोपनी में जुट गये है. आदापुर, रामगढ़वा, छौड़ादानो, ढ़ाका सहित कई प्रखंडों में वैकल्पिक सिंचाई की मदद से बारिश के बाद रोपनी तेज हो गया है. वही इस बारिश से नर्सरी में सूख रहे बिचड़ा को पानी मिलने से किसानों ने राहत की सांस ली है. जून माह में बारिश पर एक नजर चालू माह का सामान्य औसत वर्षापात – 181.10 एमएम जून माह में औसत वर्षापात – 59.59 एमएम इस माह में सामान्य से कम हुई बारिश – 67.09 एमएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version