Motihari News : 23 दिसंबर से शुरू होगी वर्ग नौ व 11 वीं के छात्रों की मासिक परीक्षा
जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग नौ व 11 वीं की छात्र-छात्राओ दिसंबर माह की मासिक परीक्षा की तिथि बोर्ड ने निर्धारित कर दी है.
मोतिहारी. जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग नौ व 11 वीं की छात्र-छात्राओ दिसंबर माह की मासिक परीक्षा की तिथि बोर्ड ने निर्धारित कर दी है. वर्ग नौ के छात्रों की मासिक परीक्षा 23 से 26 दिसंबर तक व 11 वी की मासिक परीक्षा 23 से 31 दिसंबर तक हाेगी. इस परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा सामग्री डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है. परीक्षा समाग्री बुधवार को शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में रखी गई .जहां कर्मियों के द्वारा विद्यालयों के कोड के अनुसार प्रश्न पत्रों के पैकेट को व्यवस्थित किया गया ताकि प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के प्रश्न पत्र का पैेकेट ढूढने में परेशानी नहीं हो.डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से प्रश्न पत्र का वितरण शुरू किया जाएगा. 19 दिसंबर को विद्यालय कोड 55001 से 55399 तक 20 दिसंबर को 55400 से 55899 तक तथा 21 दिसंबर को 55900 से 55944 तक के बीच प्रश्न पत्र का वितरण किया जाएगा.19 व 20 दिसंबर को दस से चार बजे तक तथा दस से 12 बजे तक प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है