24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग नौ व दस के छात्रों की मासिक परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग नौ व दस के छात्रों की मासिक परीक्षा शुरू हुई.

मोतिहारी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग नौ व दस के छात्रों की मासिक परीक्षा शुरू हुई. प्रथम पाली की परीक्षा 6.30 से आठ बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 8.30 से 10 बजे तक संचालित हुई. प्रथम पाली में मातृभाषा व द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई. मासिक परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह दिखा. परीक्षा का प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया गया था. एमजेके कन्या इंटर कॉलेज की वर्ग की छात्रा अनामिका कुमारी, गुड़िया कुमारी, खुशी कुमारी आदि ने बताया कि मासिक परीक्षा से हमें लाभ है. परीक्षा से हमें अपने कमजोरी को दूर करने का मौका मिल जाता है. किस विषय में हम कमजोर है यह जानकारी हो जाती है. छात्राओं ने बताया कि हिंदी व संस्कृत की परीक्षा 50 अंकों की हुई है. जिसमें 30 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में 25 के जवाब देने थे. वहीं दस लघु उत्तरीय प्रश्नों में पांच के तथा पांच दीर्ध उत्तरीय प्रश्नों में तीन के जवाब देने थे. वहीं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि मासिक परीक्ष के संचालन से छात्राओं की उपस्थिति बढी है. उन्होने बताया कि 2024 में प्रथम मासिक परीक्षा संचालित हो रही है.इस परीक्षा की उत्तरपुस्तिका की जांच कर छात्राओं को उपलब्ध करायी जाती है ताकि उन्हे अपनी तैयारी के बारे में जानकारी हो सके. वहीं माध्यमिक शिक्षा डीपीओ नित्यम कुमार गौरव ने बताया कि जिले के 434 विद्यालयों में परीक्षा संचालित हो रही है.कुछ विद्यालयों ने प्रश्न पत्र नहीं प्राप्त कर पाए है ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहना है कि उन्होंने बगल के विद्यालय से प्रश्न पत्र की व्यवस्था कर परीक्षा संचालित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें