17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण में मिले 50 से अधिक टीवी के मरीज

पूर्वी चंपारण में टीवी के 50 से अधिक नये मरीज मिले हैं. इनका पोर्टल पर अपलोड कर इलाज शुरू कर दिया गया है. टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के पंचायतों में टीवी खोज अभियान के तहत यह मरीज मिले हैं.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में टीवी के 50 से अधिक नये मरीज मिले हैं. इनका पोर्टल पर अपलोड कर इलाज शुरू कर दिया गया है. टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के पंचायतों में टीवी खोज अभियान के तहत यह मरीज मिले हैं. जानकारी के अनुसार यक्ष्मा विभाग जिले के पंचायतों में टीवी के मरीज की खोज कर रही है. प्रत्येक प्रखंडों के पीएचसी के द्वारा माह में दो बार पंचायतों में शिविर लगाकर इनकी खोज की जा रही है. इस शिविर में चिकित्सक, एएनएम, लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएल शामिल रहते है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पंचायतों में मुखिया व जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन्हें एक सप्ताह से अधिक खासी हाे रही है, उसे लगने वाले शिविर में भेज कर जांच करा रहे है. जांच के बाद जिनमें टीवी के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें पोर्टल पर अपलोड कर इलाज शुरू कर दिया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों को लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य के तहत सभी काम कर रहे हैं. इस दौरान अभी तक जिले में 20-25 पंचायतों में जांच शिविर लगाया गया, जहां उक्त मरीज मिले है. भारत सरकार ने टीवी के मरीजों को जांच के लिए नौ ट्रनेट मशीन दिया, लेकिन वह मशीनें संचालित नहीं हो पायी हैं. पुराने सात ट्रनेट मशीनों से ही टीवी के मरीजों की जांच की जा रही है. जिले में कुल 6710 टीवी के हैं मरीज पूर्वी चंपारण जिले में जनवरी 2024 से 19 सितंबर तक कुल 6710 टीवी के मरीज है, जिनमें निजी क्लिनिकों में 5040 मरीज अपना इलाज चुपके से करा रहे हैं, जबकि 1670 मरीज सरकारी स्तर पर इलाज करा रहे हैं. 207 लोगों ने निक्षय मित्र योजना के तहत कराया पंजीयन टीवी के मरीजों को गोद लेने के लिए 207 लोगों ने निक्षय मित्र के तहत रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन 160 लोगों ने टीवी के मरीज को गोद लेकर उनका पोषण किया, उनमें 47 ऐसे लोग है, जो रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन टीवी के मरीजों को पोषण नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें