सदर अंचल में 500 से अधिक दाखिल खारिज लंबित

विभागीय उदासीनता के कारण सदर अंचल मोतिहारी में करीब पांच सौ से अधिक लोगों का भूमि का दाखिल खारिज लगभग तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी निपटारा नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:29 PM

मोतिहारी. विभागीय उदासीनता के कारण सदर अंचल मोतिहारी में करीब पांच सौ से अधिक लोगों का भूमि का दाखिल खारिज लगभग तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी निपटारा नहीं हुआ है. जिसके कारण प्रतिदिन लोग उक्त अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे है. यहां बता दे कि ये सब वैसे दाखिल खारिज के मामले है जो विभागीय पेंच के अनुसार लटके पड़े हैं.

– इस प्रकार से है हल्का क्षेत्र संख्यावार पेडिंग दाखिल खारिज

उक्त अंचल में 86 हल्का है जिसमें हल्का अमर छतौनी 221 में 7, करमौला 139 में 1, कोल्हुरवा 121 में 4, खोदा नगर 165 में 3, गोढ़वा 201 में 34, गोपालपुर 169 में 4, चन्द्रहिया 193 में 13, जमला 123 में 4, झिटकहियां 138 में 2, झिटकहियां 21 में 6, ढ़ेकहा 214 में 3, नन्दपुर 120 में 4, नौरंगिया 131 में 3, पटपरिया हाल 155 में 1, पटरवा 145 में 2, पतौरा 199 में 57, बड़कुर्वा 160 में 3, बनकट 194 में 14, बरवा 135 में 2, बैरिया 192 में 2, बरियारपुर 196 में 18, बलुआ टाल 105 में 1, बेलबनवा 167 में 1, बसतपुर 156 में 2, बसवरिया 197 में 10,बासमनपुर 204 में 2, भटहां 222 में 8, भेड़िहरवा 146 में 2, मझरिया 168 में 1, मठिया 164 में 4, मठिया 200 में 15, मधुबनी 217 में 1, महमुदनगर 119 में 5, मोतिहारी 122 में 31, रूपडीह 159 में 6, रामगढ़वा 142 में 1, राम सिंह 143 में 4, लुआठहां 170 में 1, लक्ष्मीपुर 134 में 2, लोकसा 163 में 3, बसतपुर बड़ा टोला 158 में 11, बासमनपुर अगरवा 203 में 10, शयनागर 161 में 4, सरसौला 136 में 1, सुरहां 118 में 5, सिरसा खाप 205 में 1, सिहुलिया 125 में 3, हरकना 126 में 1, हराजपुर 216 में 2 व हरियन छपरा 162 में 4 शामिल है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी मामले का जल्द निष्पादन किया जाएगा. इसके लिए अलग अलग डेट निकालकर संबधी व्यक्ति को नोटिस किया जा रहा है.

संध्या कुमारी, सीओ, सदर अंचल मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version