चार माह के बच्ची की मां को घर से निकाला

दहेज के लिए एक चार माह के बच्ची की मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:06 PM

घोड़ासहन. दहेज के लिए एक चार माह के बच्ची की मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के विजयी गांव की बताई जाती हैं. जहां उक्त गांव निवासी अफसाना खातून ने अपने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दी है. जिसमे वह बताई है कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व ओजैर अंसारी उर्फ सोनू अंसारी से हुयी थी. शादी के बाद उनके पास एक चार माह की बच्ची भी है. मामले में पति सहित सास, ससुर व देवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दी है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. जहर से महिला व बच्चों की हुई मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज गोविंदगंज. मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव में जहर खाने से महिला सहित दो बच्चों की हुई मौत मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज हुई. घटना को लेकर पश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव का मृतका का भाई लक्ष्मण राम ने बहनोई भोला राम पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण राम ने अपनी बहन सुभावती की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व भोला के साथ कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक कलह को लेकर आए दिन तरह-तरह का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करता था, जिसको लेकर कई बार मायके वालों के प्रयास से मामला सुलह हुआ था. अंततः प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर इहलीला समाप्त कर ली. घटना के बाद से ही पति फरार बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version