तीन बच्चे की मां के साथ किया शोषण, वीडियो बना की दो लाख की ठगी
एक गांव की विवाहित महिला की नंगी तस्वीर लेने के साथ दो लाख रुपये ठग लेने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-30-51-1024x683.jpeg)
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित महिला की नंगी तस्वीर लेने के साथ दो लाख रुपये ठग लेने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गणेश महतो के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित मेदन सिरिसिया के बताया गये हैं. दिये आवेदन में बताया है मुझे अपने जाल में फंसा कर मेरे घर आने-जाने लगा. इसी बीच उपरोक्त नामित मुझे नंगा कर अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया तथा बार-बार ब्लैकमेल करने के नाम पर मुझ से दो लाख रुपये ले लिया. उसके बाद मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. वीडियो बनाते समय उपरोक्त से मोबाइल छीन ली, तो मुझे धक्का मुक्की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग कर शादी करने का झांसा देने लगा. जबकि मेरे पास तीन लड़का है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है