गोरगांवा अग्निकांड की घटना में तीन बच्चों को खोनी वाली मां को मिला 12 लाख का चेक
परिवार को राहत राशि के तौर पर बारह लाख रुपये का चेक दे दिया गया है.
सिकरहना . कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी की घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. एक साथ पचास लोगों के आशियाना जल कर राख हो जाने से लोग काफी मर्माहत हैं. प्रभावित परिवार के लोग शुक्रवार की सुबह से ही अपने घरों के बचे खुचे सामानों को समेटते में लगे हुए थे.अधजले अनाजों के ढेर,अगलगी के दौरान सिलेंडरों के विस्फोट से खंडहर हुए मकानों के छज्जे तथा घर में रखे सामान के जलकर राख हो जाना बर्बादी की कहानी बयां कर रहा था. अग्निकांड में सबकुछ गवां चुके लोग भविष्य को लेकर चिंतित है. घटना के बाद प्रभावित परिवारों ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी. हालांकि प्रशासन द्वारा देर शाम को पीड़ित परिवारों के जख्म पर राहत का मरहम लगाया गया. पॉलीथिन शीट उपलब्ध करायी गयी और अन्य राहत सामग्रियां दी गयी. पीड़ित लोगों ने उसी प्लास्टिक सीट को बिछा कर किसी तरह खुले आसमान के नीचे रात गुजारी.आग की विभीषिका से बर्बाद हुए लोगों की मदद के लिए गांव के लो आगे आए. जरूरी चीजें लोगों को उपलब्ध करायी. प्रशासन द्वारा मिडिल स्कूल गोरगावां में चलाई जा रही क्यमुनिटी किचेन के माध्यम से पीड़ित लोगों को रात का भोजन तथा आज सुबह का नाश्ता व दोपहर में खाना खिलाया गया. घटना के लेकर दूसरे दिन एसडीओ निशा, डीएसपी अशोक कुमार, सीओ सतीश कुमार सिंह,एसएचओ राकेश कुमार राय वगैरह ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.एसडीओ ने बताया कि अब तक आगजनी की घटना में 45 से 50 प्रभावित परिवार को चिन्हित किया गया है.आकलन अभी भी किया जा रहा है.इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती हैं. पॉलीथिन शीट दे दिया गया है.कम्यूनिटी किचेन के द्वारा सभी को भोजन मुहैया कराई जा रही है. मीडिल में फिलहाल लोगों को रहने की व्यवस्था की गई हैं. पेयजल की व्यवस्था के साथ आग से क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को बदल कर शीघ्र बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. आगजनी में अपने तीन बच्चों को गंवाने वाले परिवार को राहत राशि के तौर पर बारह लाख रुपये का चेक दे दिया गया है. जल्दी ही पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न सहित अन्य राहत सामग्री मुहैया करा दी जाएगी. नियमानुसार सभी तरह की राहत सामग्री एवं मुआवजा जल्द दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है