Loading election data...

अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में पूर्वी चंपारण बना बिहार चैंपियन

कैमूर में खेले गये अंडर-16 क्रिकेट श्यामल सिन्हा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:33 PM

मोतिहारी. कैमूर में खेले गये अंडर-16 क्रिकेट श्यामल सिन्हा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. फाइनल मुकाबले में बुधवार गया को हरा कर बिहार में चैंपियन बनने का गौरव अपने नाम कर लिया. पूरे टूर्नामेंट में पूर्वी चम्पारण ने एक भी मैच नहीं गंवाया. गोपालगंज, बेतिया, सिवान, शिवहर व पटना को हराते हुए फाइनल मुकाबले में गया को ग्यारह रन से हरा दिया. पूर्वी चम्पारण क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बताया कि इस बार खिलाड़ियों के लिए दो महीने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसमें मधुरेंद्र सिंह व अभिषेक कुमार ने काफी मेहनत कर खिलाड़ियों को तरासा था. फाइनल मैच के साथ साथ पूरे टूर्नामेंट में पूर्वी चम्पारण के कप्तान मणिकांत को तीन बार मैन ऑफ द मैच चुना गया.गुरुवार को जब टीम मोतिहारी पहुंची तो बापूधाम रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया. रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार, मधुरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, इब्राहिम लोदी,सुजाता कुमारी,गुलाब खान, विवेक कुमार,अजय कुमार आदि मौजूद थे. वहीं संघ के अध्यक्ष आकर्षण आदित्य, कन्हैया प्रसाद, अयाज अहमद, अमित सेन,ब्यूटी कुमारी,संत कुमार,रवि कुमार व अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version