10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ से लौट रहे बिहार निवासी पति-पत्नी और दो बच्चों की की दर्दनाक मौत, ट्रक ने अनियंत्रित कार के परखच्चे उड़ाए

बिहार के मोतिहारी निवासी एक परिवार महाकुंभ स्नान करके लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार बन गया. ट्रक ने कार के परखच्चे उड़ा दिए जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी.

मोतिहारी. लखनऊ-आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. सभी बिहार के मोतिहारी में चिरैया के पीरारी गांव के रहने वाले हैं जो दिल्ली में रहकर काम करते थे .यह हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जा घुसी. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या (38) अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12), और बेटे विनायक (4) के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे. सुबह करीब 9 बजे उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 31 किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. तभी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उछलकर दूसरी लेन में चली गई. दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई.

ALSO READ: बिहार में दरभंगा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी पुलिस की गोली

पुलिस ने मौके पर संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार में फंसे चारों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा के एसएन अस्पताल भेज दिया गया है.

परिवार की पहचान कर परिजन को दी गयी सूचना

पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. ओमप्रकाश आर्या दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहते थे. पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लगा

इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ किया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों और सतर्कता की अहमियत को उजागर किया है. तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें