मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने लिए कई निर्णय

मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 25वीं कार्यकारिणी की दसवीं बैठक होटल विजडम के सभागार में चेंबर अध्यक्ष राजीव विजडम की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:23 PM
an image

मोतिहारी. मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 25वीं कार्यकारिणी की दसवीं बैठक होटल विजडम के सभागार में चेंबर अध्यक्ष राजीव विजडम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सभा की शुरूवात महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने गत बैठक के कार्यवाही की रिपोर्ट और गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी .आय-व्यय की रिपोर्ट कोषाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ केडिया ने रखा. बैठक में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य नारायण सीकरिया, प्रमोद लोहिया, सीए आर्यन राज, निशा प्रकाश और रिद्धिमा का तालियो के साथ अभिनंदन करते हुए परिचय कराया गया. आगामी वर्ष के चैंबर के चुनाव की तिथी निर्धारित की गयी जो कि पुलिस व्यवसायी संवाद के दिन ही सम्पन्न होगी जिसकी तिथि 10 नवंबर है . 22 दिसम्बर को परिवार मिलन,5 जनवरी को नववर्ष की उमंग गांव के बच्चों के संघ के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. समस्त विभाग के कार्य की समीक्षा और कार्य प्रगति पे चर्चा किया गया, अध्यक्ष राजीव विजडम ने बताया मोतिहारी चैंबर सदैव तत्पर है इसके लिए चैंबर व्यावसायिक हित के लिए आने वाले पर्व त्योहार पे ई रिक्शा का रूट निर्धारण के लिए यातायात पुलिस से मिलकर चैंबर के द्वारा दिए गए सलाह पे कार्य करने के लिए कहेगा. बैठक में संयोजक मनीष कुमार. अनुपम कुमार , सुधीर अग्रवाल, रवि कृष्ण लोहिया हेमन्त कुमार आलोक कुमार आदि थे, धन्यवाद ज्ञापन सत्यव्रत जायसवाल के द्वारा किया गया जानकारी मीडिया प्रभारी सह सचिव आलोक कुमार ने दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version