प्रेम प्रसंग में मां की कुल्हाड़ी से हत्या, पांच दिन बाद पुलिस ने बेटी को किया गिरफ्तार

Motihari Crime: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी पुत्री ने अपने प्रेम संबंधों को लेकर अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी.

By Anshuman Parashar | January 10, 2025 9:02 PM

Motihari Crime: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी पुत्री ने अपने प्रेम संबंधों को लेकर अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवती घर का ताला बाहर से बंद कर फरार हो गई थी. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए घटना के पांच दिन बाद हत्यारिन पुत्री को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने 5 दिन बाद किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि लड़की का कई लड़कों से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसे उसकी मां ने विरोध किया था. इसी विवाद के चलते माँ और बेटी के बीच झगड़ा हुआ, और गुस्से में आकर पुत्री ने कुल्हाड़ी से अपनी माँ की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को घर में छोड़कर ताला बंद किया और फरार हो गई.

SIT टीम ने एफएसएल टीम की मदद से की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक SIT टीम का गठन किया, जिसमें अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. पुलिस ने एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और हत्यारिन युवती को हिरासत में लिया. उसने पूछताछ में अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि वह हत्या करने के बाद घर का ताला बंद कर फरार हो गई थी.

ये भी पढ़े: CM नीतीश कल दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात, प्रशासन ने जारी किया रूट प्लान

पुलिस ने आरोपी लड़की के पास से हत्या के समय पहने गए कपड़े और अन्य सामान बरामद किए हैं. STI टीम अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version