फाइनल में मोतिहारी ने बेतिया को पांच विकेट से हराया
बॉस इलेवन मोतिहारी बनाम संजीत इलेवन बेतिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसे मोतिहारी की टीम ने 5 विकेट से जीत गया.
चिरैया.महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ऐतिहासिक खेल मैदान में चल रहे मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले सोमवार को बॉस इलेवन मोतिहारी बनाम संजीत इलेवन बेतिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसे मोतिहारी की टीम ने 5 विकेट से जीत गया. मैच के पहले मोतिहारी ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेतिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाया. जबाब में मोतिहारी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 238 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ दी सीरीज का पुरुस्कार मोतिहारी टीम के ऑल राउंडर आदिल अंसारी को प्रधानाध्यापक मो. कमरूल होदा के द्वारा दिया गया. आदिल ने 55 बॉल पर शानदार 115 रन बनाया. जिसमें 9 चौके एवं 11 छक्के शामिल है. वही उन्होंने 4 ओवर में प्रतिद्वंदी टीम के 2 विकेट भी झटके. वहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथि चिरैया बीपीआरओ संदीप कुमार के द्वारा शील्ड दिया गया. मैच की अंपायरिंग नसीम अख्तर व मनोज यादव ने की. कमेंट्री सनोज कुमार, लिटिल गुरु, आकाश कुमार एवं मो. फारूक अंसारी ने किया। वही स्कोरिंग राणा रंधीर, सिराजुल हक एवं सरफराज ने किया. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुनील पासवान, सचिव विकास यादव, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान व्यवस्थापक अशोक कुमार, छोटेलाल यादव, अविनाश यादव, अमित कुमार, राकेश यादव सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है