मोतिहारी ने छपरा को सात विकेट से किया पराजित

मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मोतिहारी बनाम ऑल राउंडर इलेवन छपरा की टीम के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:55 PM
an image

चिरैया. स्थानीय महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मोतिहारी बनाम ऑल राउंडर इलेवन छपरा की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मोतिहारी टीम के कप्तान अमित चंद्रा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. छपरा की टीम ने राजकुमार की कप्तानी में 9 विकेट खोकर 16 ओवर में 156 रन बनाए. इसके ज़बाब में मोतिहारी की टीम ने 14.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया. बल्लेबाज छोटू सिंह ने 35 बॉल पर 65 रन बनाए. वहीं मृत्युंजय ने 35 बॉल पर 55 रन बनाकर मोतिहारी की टीम को जीत दिलाई. मैन ऑफ द मैच मोतिहारी के खिलाड़ी गेंदबाज कुणाल को दिया गया. इससे पूर्व बुधवार की सुबह छपरा और कुशीनगर टीम के बीच मंगलवार को हुए मैच के बाकी बचे हुए 11 ओवर का खेल हुआ। जिसमें छपरा की टीम ने कुशीनगर को 3 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल में पहुंची. कमेंट्री सनोज कुमार, प्रियांशु श्रीवास्तव एवं आकाश कुमार ने किया. मो.नसीम अख्तर तथा मनोज यादव मैच के अंपायर थे. वही स्कोरर के रूप में आशीष चंदन एवं राणा रणधीर थे. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुनील पासवान, सचिव विकास यादव, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, व्यवस्थापक अशोक कुमार, राजा पासवान, छोटेलाल यादव, अमित यादव सहित मैदान में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version