25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी ने गोपालगंज को सात विकेट से हराया

महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मुकाबला विशाल इलेवन गोपालगंज बनाम मोतिहारी टीम के बीच खेला गया.

चिरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को मां दुर्गा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मुकाबला विशाल इलेवन गोपालगंज बनाम मोतिहारी टीम के बीच खेला गया. गोपालगंज के कप्तान विशाल शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 16 ओवर के इस मैच में गोपालगंज की टीम ने दस विकेट खोकर 15.5 ओवर में 141 रन बनायी. जिसमें बल्लेबाज मोनू सिंह का योगदान 71 रनों का रहा. वही मोतिहारी के कप्तान अमित चंद्रा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 रन देकर विपक्षी टीम के 3 विकेट झटके. इसके ज़बाब में मोतिहारी की टीम ने 12वें ओवर में 3 विकेट खोकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोतिहारी टीम के खिलाड़ी आदिल अंसारी को दिया गया. आदिल ने अपनी टीम के लिए 77 रन बनाए. मैच की कमेंट्री सनोज कुमार एवं आकाश कुमार ने किया. दीपक पासवान तथा मनोज यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई. वहीं स्कोरर के रूप में राणा रणधीर थे. मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव विकास यादव, व्यवस्थापक अशोक कुमार, अभिनाश कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, छोटेलाल यादव, राकेश यादव, राजा पासवान सहित सैकड़े की संख्या में दर्शक मौजूद थे. टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच मंगलवार को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) बनाम छपरा के बीच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें