1 करोड़ रुपये के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, मोतिहरी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

Motihari Drug Bust: मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है.

By Anshuman Parashar | January 13, 2025 6:47 PM

Motihari Drug Bust: मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया है. इस कार्रवाई को डीआईयू टीम और एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा मोतिहारी के रास्ते तस्करी के लिए लाया जा रहा है.

गांजा तस्करी का भंडाफोड़

पुलिस को सूचना मिलने के बाद छतौनी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई और वाहन जांच शुरू की गई. जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसे बड़ी चालाकी से छिपाया गया था. इस गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रक और गांजे को जब्त कर लिया और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल से गांजा लेकर महमदपुर जा रहे थे, जहां से इसे अन्य स्थानों पर तस्करी के लिए भेजा जाना था.

कड़ी कार्रवाई जारी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी बिहार में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार है. पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

तस्करों के लिए कड़ा संदेश

एसपी ने तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन सभी के लिए कड़ा संदेश है जो मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कानून से कोई भी बच नहीं सकता, और पुलिस तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी. मोतिहारी पुलिस का यह अभियान न केवल गांजे की तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह तस्करी के नेटवर्क को तहस-नहस करने में भी मदद करेगा.

ये भी पढ़े: 50 लाख की शराब तस्करी का राज हुआ उजागर, मोतिहारी पुलिस ने तस्करों के खेल को किया नाकाम

मोतिहारी पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़ा संदेश देती है कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की जंग लगातार जारी रहेगी और कोई भी तस्कर कानून से बच नहीं सकता. पुलिस की तत्परता और सख्ती से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिससे इस अवैध व्यापार पर काबू पाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version