Motihari News: मोतिहारी के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जहां बेखौफ अपराधियों ने ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) कुबेर पांडे उर्फ अभिनंदन पांडे को गोली मारकर हत्या कर दी. कुबेर पांडे पहाड़पुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत थे. घटना के समय, उन्हें सड़क पर गंभीर अवस्था में पाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ
प्रारंभ में यह हादसा एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने मृतक के सीने में गोली का निशान देखा, जिससे मामला हत्या का बन गया. इस खुलासे के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. SP स्वर्ण प्रभात ने अरेराज DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इस मामले के जांच के लिए पुलिस ने बनाई विशेष टीम
गोबिंदगंज थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के परिवार में गहरे शोक का माहौल है, और परिजनों का कहना है कि वह पहले हरसिद्धि और अरेराज प्रखंड शिक्षा कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे.
ये भी पढ़े: तेजाब से झुलसीं तीन महिला और एक पुरुष, नशे में पड़ोसी ने किया हमला
परिजनों में मचा कोहराम
इस हत्या से संबंधित अपराधियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. बीआरपी की हत्या से इलाके में एक डर का माहौल बना हुआ है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.