मोतिहारी में घर में लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत… ग्रामीणों के साथ आग बुझाने पहुंचा था युवक
Motihari News: मोतिहारी में सोमवार रात के करीब डेढ़ बजे एक घर में आग लग गई थी. जिसको बुझाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. उसी दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर अचानक से ब्लास्ट कर गया, जिससे एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई.
Motihari News: मोतिहारी में सोमवार रात के करीब डेढ़ बजे एक घर में आग लग गई थी. जिसको बुझाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. उसी दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर अचानक से ब्लास्ट कर गया, जिससे एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के घोड़मरवा गांव की बताई जा रही है.
बता दें कि गांव के एक घर में आग लगी थी. जिसको बुझाने के क्रम में घर में रखा सिलेंडर फट गया और एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान घोड़मरवा गांव निवासी खेदू राय के बेटे 27 वर्षीय देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में ई-रिक्शा पलटने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
घर में लगी थी आग, बुझाने के लिए पहुंचा था युवक
ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे रामनिवास राय के घर में रखे अलावा से आग लग गई थी. जिसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीण शोर मचाने लगे. जिसे सुनकर देवेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचा और सभी के साथ मिलकर आग बुझाने लगा.
आग बुझाने के क्रम में घर में रखा सिलेंडर फट गया और देवेंद्र उसकी चपेट में आ गया. चपेट में आने के बाद उसकी मौके पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई.
ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दो भाइयों को मारा चाकू, एक की मौत, दूसरा पीएमसीएच रेफर…
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं बजरंगिया थाना की पुलिस का कहना है कि घोड़मरवा गांव के एक घर में आग लगी थी. जिसको बुझाने के क्रम में घर में रखा सिलेंडर फट गया. जिससे देवेंद्र कुमार नामक युवक की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार