Motihari news : धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Motihari news : भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तिभाव से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:34 PM

Motihari news : भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तिभाव से मनाया गया. भजन कीर्तन का सिलसिला मध्य रात्रि तक चलता रहा. श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी और मंगल गीत गाए. प्रसाद वितरित किया गया.

Motihari news : नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

पूरे दिन उत्सव, उल्लास और भक्ति का माहौल रहा. इस अवसर शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि- विधान से पूजा अर्चना की गई. सुबह से ही तैयारी चल रही थी. जैसे ही घड़ी की सूई रात के 12 बजे को पार की, जश्न मनाया जाने लगा. लोग खुशी से झूम उठे.

नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठे. भगवान श्रीकृष्ण को पालने पर झुलाया गया. ठाकुर जी के लिए छप्पन भोग का प्रसाद चढाए गए और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. भजन-कीर्तन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा से जुड़ी कथाएं सुनाई जा रही थीं. बाबा नंद एवं मैया यशोदा के लार-प्यार का बखान किया जा रहा था.

श्रद्धालु इसका आनंद उठा रहे थे. शहर के जानपुल में भगवान कृष्ण की भव्य झांकी रहित मूर्ति बनाया गया है. बलुआ टाल, चांदमारी चौक, छतौनी, कचहरी चौक सहित अन्य मंदिरों में भी जन्मउत्सव आयोजन को लेकर मंदिर को रंग बिरंगे लाईट से सजाया जा रहा है.

Motihari News in Hindi : click here

साउण्ड स्पीकर की आवाज भी मठ मंदिरों में गुजेगी सहित अन्य व्यवस्थाएं हुई है. आचार्य सुशील पंडित ने बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म वृष लग्न, वृष राशि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति, दीर्घायु और सुख-संपन्नता का वरदान प्राप्त होता है.

Next Article

Exit mobile version