मोतिहारी.प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नौ और ट्रू-नेट मशीऐं मिली है. सभी मशीनें स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा दी गयी है जो अगले एक सप्ताह से काम करना शुरू कर देगी. जिले में पूर्व से 7 ट्रू नेट मशीनें कार्यरत हैं इस तरह मशीनों की संख्या 16 हो गयी. संचारी रोग पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि ट्रू-नेट मशीन के लगने से जिले में अब टीबी मरीजों की जांच में क्रांति आएगी. पहले जिला यक्षमा केंद्र मोतिहारी एवं अनुमण्डलीय अस्पताल रक्सौल में सीबी नेट मशीन ही थी, जिसमें एक साथ नॉर्मल टीबी एवं एमडीआर की जांच होती थी. इस जांच में 2 घंटा से अधिक का समय लगता था. अब नये मशीन के आने से समय की भी काफ़ी बचत होगी. ट्रू नेट मशीन से मात्र 40 मिनट में नार्मल टीबी और 1 घंटे में एमडीआर की रिपोर्ट मिल जाती है. पहले ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच होती थी. सीडीओ डॉ संजीव ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले में सरकारी संस्थान में 1,494 इलाजरत एवं 4508 टीबी के मरीज हैं. इन संस्थानों में लग चुकी हैं मशीनें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है