19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News: स्कूल के विज्ञान लैब में केमिकल विस्फोट से सात छात्र झुलसे, एमएल दास एकेडमी स्कूल की घटना

Motihari News: प्रखंड के मैठी प्लाजा के समीप गुरुवार को स्थित निजी विद्यालय एम.एल.दास एकेडमी स्कूल के विज्ञान प्रयोगशाला में केमिकल विस्फोट से सात छात्र झुलस गये. घायल छात्रों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. स्कूल प्रशासन इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है.

Motihari News: प्रखंड के मैठी प्लाजा के समीप गुरुवार को स्थित निजी विद्यालय एम.एल.दास एकेडमी स्कूल के विज्ञान प्रयोगशाला में केमिकल विस्फोट से सात छात्र झुलस गये. घायल छात्रों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. स्कूल प्रशासन इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है.

12 छात्र थे मौजूद

छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान के प्रयोगशाला में 8वीं कक्षा के 12 छात्र मौजूद थे. विज्ञान शिक्षक भरत कुमार विज्ञान के निर्देशन में प्रयोग कर रहे थे जिसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ अन्य केमिकल को मिलाकर एक वीकर बॉटल में ढक कर रखा गया था. दोनों केमिकल के रिएक्शन से काफी गैस उत्सर्जित हो रहा था. इसी दौरान किसी छात्र ने वीकर का ढक्कन हटाया. वीकर का ढक्कन हटते ही वीकर ब्लास्ट हो गया. काफी मात्रा में एसिड चारों तरफ फैल गया. इस कारण वहां खड़े छात्रों के चेहरा, आंख व शरीर पर एसिड पड़ने से वे झुलस गये.

शिक्षक भी घायल

आठवीं कक्षा के छात्र ऋषिनंदन चौधरी, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, आयुष राज, आशुतोष कुमार, नीतू कुमारी व आयुष कुमार के चेहरे, आंख व शरीर पर एसिड पड़ा है. इसी बीच ऋषिनंदन चौधरी के पिता रामसागर चौधरी को यह सूचना मिली तो वह अपने निजी वाहन से स्कूल पहुंचे. सभी बच्चों को लेकर शहर के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. बखरी गांव निवासी ऋषिनंदन चौधरी, जारंग निवासी आदर्श कुमार व शिवम कुमार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. ऋषिनंदन चौधरी का चेहरा, आंख, पेट सभी झुलस गया है. वहीं शिवम व आदर्श के आंखों व चेहरे पर नुकसान हुआ है. विज्ञान शिक्षक भरत कुमार को भी घायल बताया जा रहा है.

Also Read: नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत 

प्रयोगशाला कक्ष में सेफ़्टी के नाम पर कुछ भी नहीं

हादसा के बाद स्कूल संचालक अन्य कक्षाओं के छात्रों की छुट्टी कर विद्यालय बंद कर फरार हो गये. विद्यालय प्रशासक शिवशंकर कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. जारंग के घायल छात्र आदर्श कुमार ने बताया कि दुर्घटना घटित हो जाने के बाद भी विद्यालय प्रशासन का सहयोगात्मक रवैया नहीं था. छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. अस्पताल में भी स्कूल प्रबंधन का कोई कर्मी हाल जानने नहीं पहुंचा. छात्रों ने बताया विज्ञान के प्रयोगशाला कक्ष में सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं है. कक्ष में न तो हैंड ग्लव्स है और न ही केमिकल रिएक्शन की स्थिति में बचाव के लिए आई ग्लास, फेस मास्क या बॉडी जैकेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें