मेहसी.थाना क्षेत्र के बथना गांव के निकट एनएच 27 पर अनियंत्रित ऑल्टो कार पेड़ से जा टकराई. जिससे सवार एक महिला की मौत हो गयी. वहीं आठ माह की बच्ची, एक महिला सहित कार चला रहे एसबीआई रीजनल ऑफिस मीना बाजार मोतिहारी के अधिकारी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार दोपहर बाद की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी बेलवनवा में रहने वाले एसबीआइ बैंक अधिकारी अपने परिवार के साथ पटना जा रहे थे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी लाये जहां से सभी को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि मृतक अनिल कुरियार की पत्नी वीणा देव कुरियार (60) का पोस्टमार्टम मुजफ्फरपुर में हो रहा है, घायल बैंक अधिकारी प्रसून सौरभ(35),उनकी बहन अनामिका श्रीवास्तव उर्फ नीरू कुमारी एवं उसकी बच्ची मैरी आठ माह का इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में हो रहा है. ऑल्टो कार संख्या बीआर 11 ए जे 3599 को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है.बैंक अधिकारी के परिजन अभी थाना में नही आ पाए है.आते ही अगली कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है