38वीं नेशनल रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार से मोतिहारी की बेबी का दिखेगा जलवा
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38वीं नेशनल रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार से बेबी कुमारी का चयन हुआ है.
मोतिहारी.उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38वीं नेशनल रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार से बेबी कुमारी का चयन हुआ है. वह रोड साइकिलिंग के इंडीविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में अपनी प्रतिभा दिखाएगी. बेबी पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के मठियाडीह मोहल्ला की रहने वाली है. नेशनल गेम्स में साइकिलिंग में भाग लेने वाली खिलाड़ियों की सूची साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव ने जारी कर दी है.साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव कौशल किशोर सिंह के हवाले से जिला साइकिलिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नेशनल गेम्स का साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए बिहार से एकमात्र महिला खिलाड़ी के रूप में बेबी कुमारी का चयन हुआ है. पुरुष वर्ग से गया के प्रहलाद कुमार का चयन हुआ है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से 64 महिला खिलाड़ियों की भागीदारी होगी.
गोवा में नेशनल गेम्स खेल चुकी है बेबी
बेबी कुमारी पिछले वर्ष गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में बिहार से महिला खिलाड़ी के रूप में खेल चुकी है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में व साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की देखरेख में 21 अक्तूबर 24 से 20 जनवरी 25 तक पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुई. उसके चयन पर जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार, मुख्य संरक्षक रणवीर सिंह, संरक्षक आलोक शर्मा, राजेश कुमार,नीरज शर्मा, अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा के अलावा स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, केशव कृष्णा सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए हौसला बढ़ाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है