12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को किया बेहतर करने को प्रेरित

तिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एलुमनी मिलन समारोह दूसरे दिन रविवार काे संपन्न हो गया

मोतीहारी. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एलुमनी मिलन समारोह दूसरे दिन रविवार काे संपन्न हो गया. कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज की छात्रा रहीं चांदनी सुमन के संबोधन से हुआ. कहा कि हजार कठिनाइयां के बाद भी अगर आप ठान लेते है कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता है. सुशील कुमार जो अभी नालंदा लॉ एंड ऑर्डर डीवाइएसपी है और कॉलेज से पढ़े हुए है ने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी को प्रोत्साहित किया. बताया कि अगर आप अपने एकेडमिक चार साल अच्छे से तैयारी करते है तो आप यकीन कीजिए की जीवन में आपकी जो भी मंजिल हो उस तक आप बहुत आसनी से प्राप्त कर सकते है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार झा ने सभी को अभिवादन करते हुए बताया कि इसके आगे भी जो यथासंभव विकास के लिए प्रयास करना होगा उसके लिए पूरा कॉलेज परिवार प्रतिबद्ध है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अग्रसर है. वैशाली इंजिनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और भूतपूर्व मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मोतीहारी के पूर्व प्रोफेसर भी रहे हैं. उन्होंने कहा की जब ओ इस संस्थान में पढ़ाने के लिए आते थे तब का क्या स्थिति थी और अब क्या स्थिति है उसको समझाया और इस मिलन समारोह को अद्भुत और अद्वितीय पल बताया. इस एलुमनी एसोसियेशन के सेक्रेटरी प्रो. अनिल कुमार छोटु ने बताया कि इस एलुमनी मीट ने पूर्व छात्रों को अपने सहपाठियों और शिक्षकों से मिलने का सुनहरा मौका दिया . इवेंट कॉर्डिनेटर अंतिम वर्ष असैनिक अभियंत्रण के छात्र रौशन कुमार ने कहा कि एलुमनी मीट में सहभागिता करने वाले पूर्व छात्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और संस्थान के विकास के लिए सुझाव दिए. एलमुनी एसोसिएशन के वुउलेंटियर्स के रूप में आनद कुमार, कमल कुमार, बिपुल कुमार, अभिजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, अंशु कुमार, संदीप आदर्शि, रवि कुमार आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें