सांसद डॉ. संजय जायसवाल बने जेपीसी का सदस्य
पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल ''वन नेशन वन इलेक्शन'' के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का सदस्य बनाए गए हैं.
बंजरिया. पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल ””वन नेशन वन इलेक्शन”” के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का सदस्य बनाए गए हैं. सांसद डॉ. जायसवाल ने समिति का सदस्य बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति आभार व्यक्त किया है. सांसद डॉ. जायसवाल को समिति का सदस्य बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देने वाले में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, वरीय नेता प्रमोद शंकर सिंह, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, अवध पटेल, दीपक कुमार सिंह, ललन चौधरी, संतोष सिंह, सोनू पाठक, मुन्ना सिंह, सबीर आलम, सुरेश प्रसाद, राजू प्रसाद, डॉ. पी. पी रंजन, दीपू चौरसिया, राजीव रंजन, विकास कुमार, आलोक चौधुर सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है