16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल स्टेडियम के रूप में विकसित होगा एमएस कॉलेज का खेल मैदान

एमएस कॉलेज के खेल मैदान का बहुत जल्द ही भारत सरकार की ''खेलो इंडिया'' योजना के तहत जीर्णोद्धार होगा.

मोतिहारी. एमएस कॉलेज के खेल मैदान का बहुत जल्द ही भारत सरकार की ””खेलो इंडिया”” योजना के तहत जीर्णोद्धार होगा. विगत 25 दिसंबर को सांसद राधामोहन सिंह ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान के जीर्णोद्धार और ””अटल स्टेडियम”” के निर्माण की घोषणा की थी. उनकी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार के निर्देश पर भवन निर्माण निगम, पटना के उप-महाप्रबंधक आशुतोष एवं उनकी टीम ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान विधायक जिला खेल पदाधिकारी, मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार, संजय कुमार, मनोज सिंह, हिमांशु एवं अन्य उपस्थित थे. मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की है. प्रस्तावित क्रीड़ा परिसर के अंतर्गत 400 मीटर का छह लेन ट्रैक, मल्टीपर्पस हॉल, फुटबॉल ग्राउंड, स्विमिंग पूल और स्टेडियम बनाया जाएगा. ””खेलो इंडिया”” के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का लाभ जिले के युवाओं को मिलेगा. इससे जिले में न केवल खेल संबंधी गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि खेल के प्रति नजरिया भी बदलेगा. साथ ही यहाँ विश्वविद्यालय, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा सकेगा जिससे मोतिहारी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी . यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ गौरव भारती ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें