मुखिया पति पुलिस अभिरक्षा से फरार
सिरिस्ता से सुगोली दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खां फरार हो गया. डीआइयू की टीम ने शनिवार को उसे गिरफ्तार किया था.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाना के सिरिस्ता से सुगोली दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के मुखिया पति नईम खां फरार हो गया. डीआइयू की टीम ने शनिवार को उसे गिरफ्तार किया था. उसपर सुगौली थाना में एक मामला दर्ज था. पूछताछ के लिए उसे मुफस्सिल थाना लाया गया था. जनता दरबार के कारण थाना में काफी भीड़ थी, उसे सिरिस्ता में बैठाया गया. इस बीच मौका पाकर मुखिया पति भाग निकला. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने थाना में पदस्थापित दारोगा रत्नेश कुमार सिंह व एक सिपाही को निलम्बित कर दिया. एसपी ने बताया कि सदर डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अगर दोनों पुलिस कर्मियों की संलिप्तता मुखिया पति को भगाने में सामने आयी तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. मुखिया पति की गाड़ी को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साइबर फ्रॉड शुभम गिरफ्तार, एकाउंट अपटूडेट के नाम पर करता था ठगी मोतिहारी . साइबर फ्रॉड शुभम कुमार उर्फ बाला जी पकड़ा गया. वह मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज का रहने वाला है. वह एकाउंट अपटुडेट करने नाम पर लोगों का एकाउंट से पैसा गायब करता था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर फ्रॉड शुभम को गिरफ्तार किया है. उसपर साइबर थाना में कांड संख्या 56-24 दर्ज है. पूछताछ में उसने बताया है कि वह वृद्ध पेंशनधारियों व सेविंग एकाउंट वाले को टारगेट कर उनके पास कॉल करता था. खाता बंद होने की बात कहकर खाता अपटुडेट करने के नाम पर उसने ठगी करता था. उसके गिरोह में कई बदमाश है, जो उसके साथ जुड़ साइबर फ्रॉड में संलिप्तता है. प्राथमिकी के आधार पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शालीमार थाना बाग थाना में भी साइबर फ्रॉड का एक मामला दर्ज है. छापेमारी में साइबर थाना के डीएसपी वसीम फिरोज, इंस्पेक्टर मुमताज आलम, दारोगा राजीव रंजन, अमित रंजन, सिपाही राकेश कुमार, गौतम कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है