22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कार्यालय राजा बाजार में होगा शिफ्ट

विभिन्न समस्याओं के निराकरण के साथ जन व कार्यालय सुविधा को ले वर्तमान नगर निगम का कार्यालय राजा बाजार स्थित एनसीसी कार्यालय के पास शिफ्ट होगा.

मोतिहारी.विभिन्न समस्याओं के निराकरण के साथ जन व कार्यालय सुविधा को ले वर्तमान नगर निगम का कार्यालय राजा बाजार स्थित एनसीसी कार्यालय के पास शिफ्ट होगा. इसके लिए एक एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित किया गया है. इसके निर्माण पर करीब 08-10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि वर्तमान नगर निगम कार्यालय व्यवसायिक क्षेत्र में होने के कारण वाहन पार्किंग के साथ अपने काम को ले कार्यालय आने वाले लोगों को जाम से परेशानी होती है. इसको देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. नगर भवन परिसर में लगने वाले निगम के गाड़ियों को नये स्थल पर ही शिफ्ट किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार नये भवन में महापौर, उप महापौर, आयुक्त, सहायक आयुक्त के अलावा वार्ड पार्षदों के बैठने के लिए अलग कमरे का निर्माण होगा. संबंधित विभागवार कर्मियों के कमरे होंगे. इसको ले प्राक्कलन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जो जमीन चिन्हित किया गया है, वहां लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा नये कार्यालय स्थल के पास कार्यालय आने वाले लोगों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था होगी. नगर के विकास व जल जमाव समस्या समाधान के लिए नया प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. नये सिरे से जो भी नाला का निर्माण होगा, उसका दीवार पीसीसी होगा और चौड़ाई दो से चार फीट होगी. कुछ नये नाले चिन्हित किये गये है, जहां प्रक्रिया पूरी कर निर्माण किया जायेगा. जहां भी वर्तमान में जल जमाव की समस्या है, उसके लिए एजेंसी को जल निकासी व नाला सफाई का निर्देश दिया गया है. जाम से निबटने को टीम गठित, अवैध पार्किंग पर लगेगा जुर्माना

शहर में जाम की समस्या से निबटने व बीच सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन मालिक व दुकानदारों को जुर्माना लगेगा. इसको ले जिलाधिकारी स्तर पर टीम का गठन कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि टीम दो-चार रोज में काम करना आरंभ करेगी. सड़क पर अवैध ढंग से दुकान का समान रखने वाले, ठेला, खोमचा के साथ अवैध पार्किंग करने वाले लोगों को टीम के पहुंचने के साथ नियमानुसार तत्काल जुर्माना देना होगा. ऐसे में दुकानदार व वाहन मालिक नियमानुसार ही पार्किग करे और समान रखे. जिस दुकान के सामने बड़ी गाड़ियां अवैध पार्किंग होगी, वैसे दुकानदार को भी वाहन मालिक के साथ जुर्माना देना होगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

नये नगर निगम भवन के लिए एक एकड़ जमीन चिह्नित कर लिया गया है. विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है. स्वीकृति मिलने के साथ निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. जाम से निपटने को ले टीम गठित किया गया है, जो अवैध पार्किंग वालों से जुर्माना भी वसूल करेगी.

सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, पूचं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें