निकाय कर्मियों ने सरकार के नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार नगर निगम मोतिहारी कर्मियों ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया.
मोतिहारी.बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार नगर निगम मोतिहारी कर्मियों ने सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान नगर निगम मोतिहारी के कर्मचारी यूनियन के बैनर तले नौ सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मियों ने शहर में जुलूस निकाल विरोध जताया. कड़ी धूप में कर्मियों ने नगर भवन से नगर निगम कार्यालय तक मार्च करते हुए प्रदर्शन किया. निगम कार्यालय के प्रांगण में पहुंच जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता यूनियन के पदाधिकारी वीरबहादुर सिंह ने की. सभा की समाप्ति पर निकाय कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव से मिल अपनी 9 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा सभा में सचिव मदन राम, भरत राम, अजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, प्रफुल चन्द्र, अरूण कुमार मिश्रा, भवेश कुमार वर्मा, अवधेश कुमार ठाकुर, विकाश पासवान, संतोष पासवान, बृजमोहन कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, राजेश राउत, विजय मली, राजेश कुमार गुप्ता, नवल किशोर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, मो. फिरोज, मो. सफीक, मो. उमर फारूक आदि कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है