प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गुरूवार को बरामद युवक के शव मामले में मृतक के पिता महाराज महतो ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
सिकरहना. कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामरूपनगर हॉल्ट स्टेशन के समीप रेल ट्रैक से गुरूवार को बरामद युवक के शव मामले में मृतक के पिता महाराज महतो ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि उसके बेटे की दोस्ती बगल के गांव की रहने वाली तथा साथ पढ़ाई करने वाली एक लड़की से थी.दोस्ती से नाराज लड़की के परिजनों ने घर पर आकर धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी.बुधवार की रात नवल के मोबाईल पर फोन कर लडकी के परिजनों ने पहले धमकी दी.फिर रात्री ग्यारह बजे साजिश के तहत लड़की के द्वारा फोन कर नवल को बुलाया गया.उसके बाद लड़की के परिवार वालों ने गला काटकर नवल की हत्या कर दी तथा शव को रेलवे ट्रैक के पास रख दिया.इधर पुलिस घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. शव के पास से पुलिस को मिले नवल के मोबाइल फोन का सीडीआर निकालने की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजन से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं कॉल डिटेल्स मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है