सीमा सुरक्षा को लेकर आपसी समन्वय के साथ काम करना जरूरी : एसएसबी डीजी
सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी स्टॉक होल्डर एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.
रक्सौल .सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी स्टॉक होल्डर एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. जितना आपसी समन्वय मजबूत होगा, सीमा सुरक्षा की दृष्टि से उतना बेहतर काम हो सकेगा. उक्त बातें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने सोमवार को रक्सौल के आइसीपी सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. अपने एक दिवसीय दौरे पर रक्सौल पहुंचे डीजी श्री प्रसाद के यहां पहुंचने पर एसएसबी जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद, आइसीपी के सभाकक्ष में प्रशासन, एसएसबी, कस्टम व नेपाली काउंटर पार्ट के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसएसबी के डीजी श्री प्रसाद कर रहे थे. बैठक में नेपाली अधिकारियों का नेतृत्व पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश अर्याल कर रहे थे, जबकि बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी मौजूद रहे. बैठक में सीमा सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. बैठक की समाप्ति के बाद महानिदेशक श्री प्रसाद ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सीमा पर आवागमन की स्थिति और एसएसबी की बीआईटी टीम के कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवागमन को सुचारू बनाए रखने पर बल दिया. सैनिक सम्मेलन में जवानों का बढ़ाया हौसला इसके बाद, महानिदेशक ने बाहरी सीमा चौकी पंटोका में आयोजित सैनिक सम्मेलन में एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात की. सम्मेलन में उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने जवानों को उनके भोजन में मोटे अनाज (मिलेट्स) का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार हो सके. इस दौरान एसएसबी सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक एन हुसैन खान, उपमहानिरीक्षक बेतिया सुरेश सुब्रह्मण्यम, डीआइजी बेतिया जयंतकांत, एसपी मोतिहारी स्वर्ण प्रभात, भारतीय महावाणिज्यदूतावास वीरगंज के महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीणा, एसएसबी के सेनानायक विकास कुमार, एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित, कस्टम उपायुक्त रामानंद सिंह, डीएसपी धीरेंद्र कुमार मौजूद थे. वहीं बैठक को लेकर रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. महानिदेशक का यह दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने सीमा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय को बढ़ाने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है