10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मना नागपंचमी का त्योहार

नागपंचमी का त्योहार शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

मोतिहारी. नागपंचमी का त्योहार शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महिलाएं सुबह घरों की साफ-सफाई कर स्नान ध्यान कर घरों पर गोबर बालू से निर्मित नाग देवा का चित्र बनाकर पूजा-अर्चना किया. उन्हें दूध एवं लावा अर्पित किया. सनातन धर्म में यह नाग जाति के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का प्रतिक माना जाता है. वहीं कुछ लोगों ने सुबह उठकर स्नान-ध्यान कर मंदिरों में जाकर महादेव का पूजन अर्चना किया तथा नाग को दूध एवं लावा अर्पित किया. बताया जाता है कि नाग देवा के पूजन-अर्चन से घरों में सुख-शांति एवं धन संप्रदा की वृद्धि होती है. इस अवसर पर कई जगह अनुष्ठान का भी आयोजन हुआ. तो कही-कही भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है. जिले में खेला गया अखाड़ा, लोगों ने दिखाएं करतब मोतिहारी. बल-पौरूष, ज्ञानवृद्धि, तर्कशक्ति एवं स्पर्धा के परीक्षण का पर्व भी नागपंचमी को माना गया है. इसलिए शुक्रवार को जिले में भव्य अखाड़ों का आयोजन किया गया. शहर में करीब एक दर्जन से अधिक अखाड़ों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें नगर भवन स्थित नवीन अखाड़ा, चांदमारी महावीर अखाड़ा, रघुनाथपुर अखाड़ा, बरियारपुर अखाड़ा सहित दर्जनों अखाड़ों में नगाड़े की थाप पर लाठी-डंडा भांज कर अपने कर्तव्य दिखा रहे थे. कुछ लोगों द्वारा तलवारबाजी का जौहर दिखाया जा रहा था तो कुछ लोग आग से खेलते अपनी जलवा को बिखेर रहे थे. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया. वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पहलवानबाजी भी हुयी. बताया जाता है कि लाठी-डंडा भाजने तथा तलवारबाजी जैसे कर्तव्यों को दिखाने के लिए एक माह पूर्व से तैयारी चल रही थी. लोग रात 09 बजे से 10 बजे के बाद नगाड़ों की थाप पर अपने जौहर दिखाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें