18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह सात बजे ईदगाहों में अदा होगी नमाज

17 जून की सुबह ठीक सात बजे ईदगाहों में नमाज होगी. साढ़े छह बजे तक ईदगाह परिसर में पहुंचना अनिवार्य होगा.

मोतिहारी. भीषण गर्मी का असर इस बार कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पर भी दिखने लगा है. गर्मी से परेशानी न हो, इसको ले नमाज के समय में इस बार बदलाव कर दिया गया है. 17 जून की सुबह ठीक सात बजे ईदगाहों में नमाज होगी. साढ़े छह बजे तक ईदगाह परिसर में पहुंचना अनिवार्य होगा. देरी से पहुंचने पर नमाज भी छूट सकती है. वहीं सदर के ईदगाह में भी सुबह सात बजे ही नमाज का समय निर्धारित किया गया है. अंजुमन इस्लामिया के इंतेजामिया कमेटी हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो,इसको ले ईदगाह में पूरी व्यवस्था करने की सहमति बनी. नमाज के बाद लोग एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देंगे. उसके बाद घर आयेंगे और जानवरों की कुर्बानी करेंगे.गोश्त को तीन हिस्साें में बांटेंगे. पहला हिस्सा अपने लिये,दूसरा रिश्तेदारों व मित्रों के लिए व तीसरा हिस्सा गरीबों को देंगे. तीन दिनों तक कुर्बानी होगी. नमाज को ले ईदगाहों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. परिसर में उपजे खर पतवार को हटाया जा रहा है. रंगाई व पोताई भी कुछ क्षेत्रों में हो रहे हैं. स्थानीय स्तर पर बनी इंतेजामिया कमेटी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. बताया गया है कि नमाज के एक दिन पहले यह काम पूरा हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें