संग्रामपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर 11वीं में नामांकन लेने के बाद पोर्टल पर विद्यालय द्वारा अपडेट नहीं कराने के कारण 50 छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता दिख रहा हैं. मामला प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर का है. छात्रों ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को मेल से पत्र भेज नामांकन अपडेट कराने की मांग की है. उक्त विद्यालय के छात्र पलक प्रिया कुमारी,सोनाली कुमारी, गरिमा कुमारी, चांदनी कुमारी, राहुल कुमार, रूपेश कुमार, रोहित कुमार, रवि रंजन कुमार,दीपक कुमार, गोलू कुमार आदि ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11वीं में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची में लिस्ट के अनुसार नामांकन लिया गया . सभी छात्र व छात्रा विद्यालय पहुंचकर अपनी चिंता से अवगत कराएं. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिता कुमारी ने बताया कि 52 छात्रों का नामांकन किया गया था, जिसका पोर्टल पर अपडेट के लिए विद्यालय के शिक्षक कृष्ण बिहारी प्रसाद को दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा मात्र दो छात्रों का ही अपडेट कराया गया, जिससे पचास छात्रों का नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा. सभी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है