12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News : छापेमारी में मिली नशीली व प्रतिबंधित दवाएं

Motihari News : चकिया में फ्लाई ओवर के नीचे बिना लाइसेंस की चल रही एक दवा दुकान पर सोमवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की.

Motihari News : चकिया में फ्लाई ओवर के नीचे बिना लाइसेंस की चल रही एक दवा दुकान पर सोमवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकानदार फरार हो गया. पुलिस के साथ गयी ड्रग विभाग की टीम ने दुकान में रखे सभी दवाओं की जांच की, जिसमें बहुत से नशीली व प्रतिबंधित दवा भी दुकान से बरामद हुआ.

छापेमारी टीम का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद कर रहे थे. उनके साथ ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार व रईस आलम भी थे. ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकिया फ्लाई ओवर के नीचे संचालित गणपति हॉस्पिटल में बिना लाइसेंस दवा की दुकान संचालित हो रही है.उस दुकान के ऑनर डा अजीत कुमार है.

Motihari News : होलसेल दुकानदारों पर भी की जायेगी कार्रवाई

सूचना के आधार पर सोमवार का छापेमारी की गयी. हॉस्पीटल संचालक से दुकान का लाइसेंस मांगा गया तो उन्होंने उपलब्ध नहीं कराया. बताया कि दुकान का लाइसेंस नहीं है. दुकान में रखे दवाओं की जांच-पड़ताल करने पर कुछ नशीली व प्रतिबंधित दवा भी बरामद हुआ.

दुकान में रखे सभी दवाओं कों जब्त कर लिया गया है. प्रतिबंधित व नशीली दवाओं का नमूना लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं दुकान ऑनर डा अजीत पर कोर्ट में अभियोजन दायर करने की कार्रवाई की जा रही है.

ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि गणपति हॉस्पीटल में संचालित दुकान को दवा सप्लाई करने वाले होलसेल दुकानदारों को भी चिन्हिंत किया जा रहा है. उनपर भी कार्रवाई की जायेगी. ड्रग विभाग की इस कार्रवाई से बिना लाइसेंस दवा दुकान चलाने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है.

Motihari News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें