नरेंद्र मोदी व नीतीश की नीयत साफ है, नीति भी स्पष्ट है : विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के 86 फीसदी लोग गांव में निवास करते हैं. आधी आबादी कृषि पर निर्भर है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-40-45-1024x768.jpeg)
पीपराकोठी. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के 86 फीसदी लोग गांव में निवास करते हैं. आधी आबादी कृषि पर निर्भर है. पीएम मोदी व उस समय के केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के दूरदर्शी सोच की वजह से कोरोना काल में भी लोग भूख से नहीं मरे. आज किसानों के लिए कृषि बजट में चार गुना वृद्धि हुई है. प्रकृति का चमत्कार है कि अमृत का केंद्र बिंदु स्थल हमारा बिहार तो है. इस धरती के ज्ञान विज्ञान रूपी अमृत को देश ही नहीं अपितु इसे पूरी दुनिया में फैलायें. कहा कि एग्रीकल्चर पर आधारित मां गंगा की गोद में आज तमाम नदियों का जितना बड़ा विराट स्वरूप है,वह अभिशाप के रूप में परिवर्तित करता है. जब हम 2047 में शताब्दी वर्ष मना रहे होंगे तब तक हमारा देश विश्व गुरु बन चुका होगा. एग्रीकल्चर क्षेत्र में दुनिया की भूख मिटाने की ताकत भारत रखेगा. मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारी डबल इंजन की सरकार की नियत साफ है, नीति भी स्पष्ट है. हमारी सरकार सब पर नजर रखे हुए है. निर्माण कार्य में कॉन्ट्रैक्टर सिर्फ मुनाफा खोरी के लिए नहीं, अपितु राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए भी हों. उसे प्राथमिकता भी मिलेगी. खनन मामले में भी लगाम लगी है. वावजूद राजस्व भी नहीं घटा है. वह सोमवार को स्थानीय केविके परिसर में आयोजित किसान उन्नति मेला के तीसरे दिन सभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, कुलपति डा पीएस पांडेय, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. स्वागत कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है