नरेश पत्नी के साथ दिल्ली से सात जुलाई को आया था घर
मृत नरेश अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ सात जुलाई को दिल्ली से घर अपने बड़े भाई सुरेश साह के साला की बेटी के शादी में शामिल होने आया था.
पताही. काठमांडू से गौर जा रहे यात्री बस हादसे में थाना क्षेत्र के बख़री पंचायत के भितघरवा गांव के मृत नरेश अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ सात जुलाई को दिल्ली से घर अपने बड़े भाई सुरेश साह के साला की बेटी के शादी में शामिल होने आया था. शादी 14 जुलाई को थी. शादी के पूर्व दिल्ली से आने के बाद नरेश अपनी पत्नी रिंकू एवं 13 वर्षीय पुत्री रीमा के साथ अपने ससुराल नेपाल के मटियारवा गांव चला गया. वहां से 9 जुलाई को अपने सास, ससुर एवं साला के साथ काठमांडू पशुपतिनाथ महादेव का दर्शन करने चला गया. उसके बाद 11 जुलाई को काठमांडू से गौर के लिये बस पकड़ घर आ रहा था. तभी नेपाल के सिमलताल के समीप भूस्खलन से बस त्रिशूल नदी में गिर गया. मृत नरेश के साला सरोज कुमार गुप्ता बस का शीशा तोड़कर बाहर निकल गया, लेकिन बस के साथ नदी में नरेश , पत्नी रिंकू , सास मीना देवी , ससुर परसुराम साह डूब गये. खबर लिखे जाने तक दोनों दम्पति का शव नही मिलने की सूचना है . मृत नरेश की शादी मृत रिंकू से वर्ष 2009 में हुई थी. सीओ ने परिजनों से मिल घटना की जानकारी सीओ नाजनी अकरम शनिवार को नेपाल में बस हादसे में मृत नरेश के घर भितघरवा पहुंच बस दुर्घटना की जानकारी लिया और परिजनों को सांत्वना दिया. सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि नेपाल में बस हादसे में मृत नरेश एवं उनकी पत्नी के बारे में परिजनों से जानकारी लिया गया है. वरिय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जाएगा. पुत्री को नानी के घर छोड़ नरेश पत्नी के साथ गया था काठमांडू नेपाल बस हादसे में मृत नरेश अपने पत्नी रिंकू एवं पुत्री रिभा के साथ अपने ससुराल नेपाल के मटियारवा गया था. अपने 13 वर्षीय पुत्री को नानी के घर छोड़ काठमांडू पशुपतिनाथ का दर्शन करने पत्नी के साथ गया था. वहां से आने के दौरान बस हादसे में मौत हो गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है