8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत

डीएम सौरभ जोरवाल ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की.

बंजरिया. शहर से सटे सिंघिया हीवन स्थित जीवन इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की. कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को कृमि प्रभावित करता है, जिसके कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है. उन्होंने बताया की छूटे हुए बच्चों के लिए पुनः 11 सितंबर को सभी सरकारी / प्राइवेट स्कूलों, आँगनबाड़ी केंद्रों में मॉप-अप दिवस पर कृमि से बचाव की दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया की बच्चों में दवा खाने से हल्का- फुल्का साइड इफेक्ट हो सकता है, इससे घबराएं नहीं जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम की व्यवस्था की गईं है. हल्का साइड इफेक्ट का मतलब है की आपके शरीर का कीड़ा समाप्त हो रहा है. डीआइओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने कहा की सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है की बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हो एवं खाली पेट न हो. इससे पूर्व डीएम सौरभ जोरवाल, डीसीसी समीर सौरभ सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया.

मौके पर जीवन इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक महेश प्रसाद श्रीवास्तव, उमरेश देवी एवं अध्यक्ष जीवन प्रकाश ने डीएम, डीडीसी, सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया.

31 लाख 75 हजार बच्चे खाएंगे कृमि की दवा

आशा समन्वयक नन्दन झा ने कहा कि जिले के 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को अलग – अलग डोज के अनुसार 31 लाख 75 हजार 456 बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा स्वास्थ्य कर्मियों के देख रेख में खिलाई जाएगी. अध्य्क्ष जीवन प्रकाश ने बताया की जीवन इंटरनेशनल स्कूल बंजरिया में 1200, चांदमारी में 700, लखौरा में 1200 बच्चों को दवा खिलाई जाएगी. मौके पर डीडीसी समीर सौरभ, सीओ सह प्रभारी बीडीओ रोहन रंजन सिंह, डीआइओ डॉ एससी शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नन्दन झा, बंजरिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार, जीवन प्रकाश, शिक्षक राजेश श्रीवास्तव, अमन गौतम, स्वर्णिम श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें