नेशनल हॉर्स रेस: मेडल जीत कर बिहार का भी बढ़ाया मान

एआर स्टड फार्म के द्वारा महाराष्ट्र के परभनी में नेशनल हॉर्स रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया़ जिसमें बिहार मोतिहारी शहर के रानी कोठी का एकता एक्सप्रेस घोड़ा ने जीत का झंडा गाड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:14 PM

मोतिहारी. एआर स्टड फार्म के द्वारा महाराष्ट्र के परभनी में नेशनल हॉर्स रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया़ जिसमें बिहार मोतिहारी शहर के रानी कोठी का एकता एक्सप्रेस घोड़ा ने जीत का झंडा गाड़ दिया़ इस घोड़े ने बिहार का सम्मान तो बढ़ाया ही साथ ही साथ 81 हजार का नगद पुरस्कार और आधा किलो का सिल्वर मेडल भी जीत लाया है. मोतिहारी पहुंचने के बाद नेशनल अवार्ड जीतने वाले घोड़ा एकता एक्सप्रेस को सजाकर गाजे बाजे के साथ पूरे शहर में घुमाया गया़ यहां बता दें कि महाराष्ट्र के परभनी में नेशनल स्तर का घोड़ा रेस का आयोजन कराया गया था जिसमें तकरीबन 80 घोड़ों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया. फाइनल रेस में 10 घोड़ों ने ही भाग लिया, जिसमें मोतिहारी का एकता एक्सप्रेस शामिल था, जब जीत का रेस शुरू हुआ तो एकता एक्सप्रेस शुरू से ही हवा में बात करते हुए सभी घोड़ों को अपने पीछे छोड़ते हुए फाइनल में अपना जीत का परचम लहराया .घोड़ा मालिक फोटो पत्रकार सैयद इमतेयाज़ अहमद के पुत्र सैयद फरहान अहमद हैं जो घोड़ा सहित विभिन्न पशुओं के पालने के शाकिन भी है़ ,कहत हे कि मानव की तरह आम आदमी को पशु से भी प्रेम करना चाहिए .घोड़े के रेस में घोड्सवारी सवार मनीष कर रहे थे जिन्हे भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version