एक भारत श्रेष्ठ भारत देश की एकता-अखंडता की मजबूती की योजना: राधामोहन

नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:06 PM

पीपराकोठी. स्थानीय नवोदय विद्यालय पीपराकोठी में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद थे. इस कैंप में जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, बिहार एवं झारखंड के 586 कैडेट्स शामिल हैं. कैंप 28 अक्तूबर तक चलेगा. राधामोहन सिंह ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना, भारत सरकार की एक पहल है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर, 2015 को की थी. इस योजना का मकसद देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना और देश की एकता और अखंडता को मज़बूत करना है. इस योजना के तहत, देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक-दूसरे के साथ जोड़ा जाता है. राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता है. गौरतलब है कि इस योजना के तहत एनसीसी के कैडेट्स भाषा सीखने के साथ संस्कृति, परंपराएं और संगीत साझा करेंगे. पर्यटन और भोजन पर बातचीत करेंगे. खेल और सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version