Loading election data...

बिहार में अपराधियों पर अंकुश लगाने में एनडीए सरकार विफल : जिलाध्यक्ष

बिहार में बढ़ते अपराधिक घटना के मुद्दे पर राज्य सरकार के विरोध में शनिवार को महागठबंधन के तत्वावधान में शहर के चरखा पार्क से कचहरी चौक प्रतिरोध मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:29 PM

मोतिहारी.बिहार में बढ़ते अपराधिक घटना के मुद्दे पर राज्य सरकार के विरोध में शनिवार को महागठबंधन के तत्वावधान में शहर के चरखा पार्क से कचहरी चौक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने किया. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार में इन दिनों जिस तरह अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, एनडीए सरकार रोकने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. सत्ता के संरक्षण में अपराध फल फूल रहा है. सुशासन राज में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के कारण आम जनता दहशत में है. पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि आज यहां की दलित आदिवासी, अतिपिछड़ा और पिछड़े समाज की महिलाएं बलात्कार दमन और घुटन में जीने को अभिशप्त है. पूरा शासन व प्रशासन विफल है, हम महागठबंधन के घटक दल बिहार में जारी इन घटनाओं के लिए अपराधियों व उनके संरक्षक बनी एनडीए सरकार की निंदा करते हैं. महागठबंधन लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. धरना सभा का संचालन विश्वनाथ यादव ने किया. धरना के उपरांत इंडिया गठबंधन का शिष्टमंडल डीएम से मिलकर ज्ञापन सौपा. प्रतिरोध मार्च में पूर्व विधायक राजेंद्र राम, फैसल रहमान,लक्ष्मी नारायण यादव, पाटी नेता अच्छेलाल यादव,ओमप्रकाश सहनी, नागेंद्र राम, डॉ मदन प्रसाद, रामबाबू यादव सुरेश यादव,मधुबन जिला राजद संगठन अध्यक्ष नूर आलम खान,सुरेश साहनी,संजय निराला, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, पवन यादव, वीआईपी अध्यक्ष अशोक साहनी,वामदल से शत्रुघन यादव, विशुनदेव सिंह, बच्चा यादव, अरुण यादव, लालबाबू खान,अरुण कुशवाहा, भोला साह तुरहा,असलम अहमद, राजीव रंजन कुमार, बिट्टू यादव, तनवीर खान,नयाज खान सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version