एनडीए के 400 पार की निकल गयी है हवा, जनता इंडिया गठबंधन के साथ: तेजस्वी
प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सोमवार को महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
सिकरहना. प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सोमवार को ढाका हाई स्कूल के मैदान में शिवहर लोकसभा की महागठबंधन प्रत्याशी रितु जायसवाल के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया. कहा कि रितु को जिताकर लालू व राहुल के हाथों को मजबूत करें. मोदी जी के 400 पार की हवा निकल गयी है. अब तक हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं. अपने कार्य काल की चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस दौरान पांच लाख लोगों को नौकरी दी. आरक्षण सीमा बढ़वाने का काम किया. देश में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी का बोलबाला है. मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. दिल्ली वाले संविधान को खत्म करना चाह रहे हैं. बाबा साहेब के संविधान के चलते ही आज गरीब मल्लाह का बेटा सीना ठोक कर चल रहा है. अध्यक्षता ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान तथा मंच संचालन शम्स तबरेज ने की. सभा को विधायक शमीम अहमद,अख्तरूल इमाम शाहीन, संजय गुप्ता,एमएलसी फारूक शेख,पूर्व विधायक मनोज सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, सीमा कुशवाहा, अर्चना रविदास, प्रत्याशी रितु जायसवाल सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, एक करोड़ युवाओं रोजगार मधुबन. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा िक केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं रोजगार दिया जायेगा. वह पूर्वी चम्पारण से वीआइपी प्रत्याशी डाॅ राजेश कुशवाहा के समर्थन मेंे तेतरिया के फौजदार राय स्टेडियम खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा िक बतौर उपमुख्यमंत्री 17 महीने में चार लाख युवाओं को नौकरी देकर रोजगार दिया. नियोजित कर्मियों के लिये भी नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर राजपत्रित कर्मचारी का दर्जा देने की घोषणा की. वीआइपी संरक्षक मुकेश सहनी ने कहा कि मछुआरे के बेटे के साथ नीतीश कुमार व भाजपा ने धोखा दिया. भाजपा ने उनके विधायकों को अपने पाले में कर लिया. सभा की अध्यक्षता वीआइपी पार्टी प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने किया. संचालन राजद नेता राधामोहन सिंह यादव ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है