एनडीए ने चंपारण से फूंका चुनावी बिगुल, कहा-बिहार में 225 सीटों के साथ फिर से नीतीश कुमार
ऐतिहासिक गांधी मैदान में पूर्वी चंपारण के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने 2025 का चुनावी बिगुल फूंका. एनडीए घटक दल के नेताओं ने मंच से 2025 में 225 सीटों पर जीत हासिल करने की हुंकार भरी.
मोतिहारी. ऐतिहासिक गांधी मैदान में पूर्वी चंपारण के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने 2025 का चुनावी बिगुल फूंका. एनडीए घटक दल के नेताओं ने मंच से 2025 में 225 सीटों पर जीत हासिल करने की हुंकार भरी. बिहार में फिर से नीतीश कुमार का लक्ष्य स्पष्ट कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले का बिहार डरावना और भयावह था. आज के बिहार में भय और भ्रष्टाचार का वातारवण समाप्त है. नीतीश की अगुआई वाली बिहार की सरकार ने विकास की ऐसी ऐतिहासिक गाथा लिखी है, जिसकी चर्चा विश्वभर में हो रही है. बिहारी होना डर व शर्म नहीं, बल्कि गौरव की बात है. हम एक हैं तो सेफ हैं. एनडीए के कार्यकर्ता आपस में एकता और सौहार्द के साथ संगठन का काम करें. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ चुका है.अब कच्ची सड़कें अतीत की बात हो गयीं. अनगिनत पुल-पुलिया व फ्लाई ओवर का निर्माण बिहार के विकास की मुंह बोतली मिसाले हैं. सीएम नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनवाने बैंठू, तो तीन से चार दिन लग जायेंगे. नीतीश सरकार में न्याय के साथ विकास हुआ है. समय आ गया है कि एनडीए के कार्यकर्ता आपस में समन्वय बना संगठन को मजबूत करें. एनडीए के हमारे नेता नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार का न कोई विकल्प है न होगा. लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है. हमें आसपी सामंजस्य स्थापित कर चुनावी मैदान में उतरने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, सांसद डॉ संजय जायसवाल व सांसद लवली आनंद ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है