18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान: लवली आनंद

किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता है. उक्त बातें शिवहर सांसद लवली आनंद ने घोड़ासहन ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में कही.

घोड़ासहन. किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता है. उक्त बातें शिवहर सांसद लवली आनंद ने घोड़ासहन ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को कार्यकर्ता आभार सह सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते कहा कि चुनाव के दिनों में तपती धूप की गर्मी के परवाह किये बिना आप सबो ने अपने लक्ष्य को हांसिल किया.जीत नेता की नही होती कार्यकर्ताओं के त्याग एवं समर्पण के बलबूते ही यह आपकी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि हम वादा कम,काम ज्यादा करने में विश्वास रखते है. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते कहा कि यह कठिन लड़ाई थी,और आप सभी एनडीए कार्यकर्ताओं ने आपना खून पसीना बहा कर यह जीत हासिल किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अब 2025 के विधान सभा चुनाव की तैयारी जुट जाने का आह्वान किया.कार्यक्रम के पूर्व सभी आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर किया गया.वहीं एनडीए कार्यकर्ताओं को सांसद लवली आनंद तथा पूर्व सांसद आंनद मोहन ने अंग वस्त्र एवं माला पहना कर स्वागतकिया गया. सभा को संबोधित करने वालों में विधान परिषद डाॅ खालिद अनवर,पूर्व मंत्री बीरेंद्र कुशवाहा,बंगला देश पूर्व राज दूत वंशीधर मिश्रा,भाजपा नेता प्रभुनरायन,रामपुकार सिन्हा,नेपाल के रामचन्द्र प्यासी,सुभाष सिंह,डा रामाधार प्रसाद,रमाकांत गुप्ता,भजपा के प्रखंड अध्यक्ष नागमणि सिंह, आदि का नाम शामिल है.कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रभुनरायन तथा संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सचिदानंद कुशवाहा ने किया.मौके पर जीतू साह,दीपलाल कुशवाहा समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें