29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासियों तक पहुंचेगा जरूरत का सामान, डाक विभाग की पहल

विदेश में रह रहे लोगों को पूजन सामग्री, जोड़ों के दर्द की दवा, मसाले, अचार, कपड़े, नीम के दातून, चावल, चूड़ा, मशरूम, सहजन का अधिक डिमांड हो रहा है,

मोतिहारी. विदेश में रह रहे लोगों को पूजन सामग्री, जोड़ों के दर्द की दवा, मसाले, अचार, कपड़े, नीम के दातून, चावल, चूड़ा, मशरूम, सहजन का अधिक डिमांड हो रहा है, लेकिन सामग्रियों को वहां तक पहुंचाने में व्यवसायियों को काफी परेशानी होती है, जिसके कारण वहां तक यह सामग्री नहीं पहुंच पाती है. डाक विभाग इन सामग्रियों को वहां तक पहुंचाने के लिए निर्यात केंद्र खोला है. इसके माध्यम से छोटे व्यवसायी एवं उद्यमी विदेश में कही भी अपना प्रोडक्ट भेज सकते हैं. इसके लिए विभाग को शुल्क देना पड़ेगा और उनका काम आसान हो जायेगा. बिहार में इसकी शुरूआत हो चुकी है.इसके तहत बिहार के पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार बिहार के सभी जिलों को इसके तहत जोड़ा है. साथ ही उन्हें एक हजार व्यवसायियों एवं उद्यमियों को निर्यातक बनाने का लक्ष्य सौंपा. चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य ने बताया कि इस निर्यात केंद्र में व्यवसाी घर बैठे अपना प्रोडक्ट निर्यात कर सकता है. कहा कि इस योजना के अंतर्गत कस्टम क्लीयरेंस में भी दिक्कत नहीं होगी. कहा कि इस निर्यात के लिए 100 से अधिक देशों के साथ समझौता किया गया है. साथ ही 219 देशों में उत्पाद भेजने की सुविधा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीण इलाके के उद्यमियों को इससे जोड़ा जा रहा है. इसके लिए विभाग लैंड लाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे संपर्क स्थापित किया जा सकता है. विभाग ने जो लैंड लाइन नंबर जारी किया है वह 06252-232915, 233804, 232667 पर सुबह 10 बजे से 05 बजे तक संपर्क स्थापित कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें