कंटेनर में नेपाली टैंकर ने मारी टक्कर, पेट्रोल के लिए ग्रामीणों की होड़

ड़क किनारे खड़े ट्रक कंटेनर में नेपाली टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:35 PM

बंजरिया.सड़क किनारे खड़े ट्रक कंटेनर में नेपाली टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जहां उप चालक बुरी तरह घायल हो गए. घटना एनएच 28 ए पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के भेला छपरा चौक के समीप मंगलवार अहले सुबह की है. सूचना पर तुरकौलिया पुलिस व 112 पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद घायल उप चालक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. उक्त दोनों गाड़ियों में टक्कर इतना जोरदार हुआ कि नेपाली टैंकर से पेट्रोल नीचे गिरने लगा. जिसकी सूचना भेला छपरा, पाठक टोला सहित अन्य गांव में आग की तरह फैली. जिसको लेने के लिए ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा, बोतल सहित अन्य साम्रगी लेकर पहुंच एकत्रित कर अपने घर ले गए. इसी दौरान भेला छपरा निवासी सुरेश साह, रामा शंकर साह सहित एक अन्य व्यक्ति पेट्रोल लूट के दौरान घटनास्थल पर बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन व ग्रामीण आनन फानन में घर लेकर गए. जहां काफी मशक्कत के बाद होश में आया.

पुलिस को देख ग्रामीण फरार हो गये

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक कंटेनर चालक स्थानीय पाठक टोला निवासी भानु राय कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बरौनी से पेट्रोल – डीजल लेकर नेपाल जा रहे नेपाली टैंकर चालक ने खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिस घटना में टैंकर का चालक बुरी तरह घायल हो गए. वही टक्कर के बाद नेपाली टैंकर से पेट्रोल नीचे गिरने लगा. जिसे एकत्रित करने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी. इंस्पेक्टर सह तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने कहा कि मामले दोनों में किसी भी पक्ष के तरफ से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version